Pages

Saturday, September 4, 2010

एक विचार

एक संपूर्ण आईने से झांकती है-
टूटी हुई एक तस्वीर ,
चेहरे पर है शिकन,पेशानी पे है बल !
अचानक,हवा के एक हलके झोंके ने -
तोड़ डाला है आइना _
दर्पण का टुटा हुआ एक अंश-
आवाज़ देकर कहता है _
'सभ्य समाज' ! देखो, इस अंश मे मेरा _
एक संपूर्ण अस्तित्व समां गया है. 
 

1 comment:

Udan Tashtari said...

बहुत गहरी रचना.