Pages

Saturday, August 28, 2010

एक तुलनात्मक अध्ययन!

उभरी हुई हड्डियाँ-
पसलियों के मध्य ,
एक भरी -पूरी सड़क!
कारों कि पीं-पीं  ,
बसों कि चहल-पहल 
एक टूटी-फूटी  कटोरी !
चमचमाते जूते,
सड़क को कुचलते,
एक विवईयों भरा पांव!
टेरी-काँटने,पोलिएस्टर,शिफफोंन  
क्रीच -फोल्ड -
एक फटी,पेटीकोट !
खनखनाते सिक्के-कडकडाते नोट  ,
एक खोटी,इक्कंनी!
उभरी हुई हड्डियाँ-
पसलियों के मध्य ,
एक भरी -पूरी सड़क!







No comments: