Pages

Saturday, September 21, 2013

बस , यूँ ही !

आज लौटा  हूँ तो , लगने लगे हो तुम अपने
भूला था इन गलियों को , खता मेरी ही थी
तुम तो खोल कर बाहें ,आतुर हो  स्वागत को
प्यार तो नहीं , ख्वाहिश सजा की मेरी ही थी
कैसे नहीं आता , पल जो  बीते , खलिश,
 खेंच कर ले ही आई
इतना भी कमज़र्फ नहीं ,
भूल तुम्हे , किसी और को  अपनाता ,
ये तो न कहूँगा ये अदा तो है ,
पर ये अदा  मेरी ही थी !
चलो भूल जायें -शिकवे- गिले .
फिर से नया  आशियाँ बनाएं  ,
इल्तिजा ये तो मेरी ही थी .

Thursday, April 11, 2013

रीता रह जाता हूँ !


हर  बारिश  में  
तुम्हारे   पास  होने   का  अहसास 
 बुन  देता  है एक  गुंजलक
 मेरे  चारों  ओर ,
 बब्ध  जाते  हैं  हाथ  पांव 
 कैद  हो  जाती  हैं  सांसें 
वक्त  भी  जाता  है  ठहर 
 कुछ  लम्हों  के  लिए 
 और  गुंजलक  खुलने  पर 
 मैं  पाता  हूँ  कि  बारिश  ख़तम  हो  चुकी  है 
 और  मैं  रीता  रह  गया  हूँ .
ये खालीपन ,
तोड़ देता ,है  जीवन की सारी उम्मीदें 
तुम्हारी यादों की घटायें घनघोर हो जाती हैं 
बरसता है सावन घनघोर ,
यादें अधूरी ही बरस पाती हैं 
पकड़ने की आस में कुछ और बह जाता हूँ 
और, फ़िर…फ़िर मैं रीता रह जाता हूँ !

स्वीकार लो !

आज फिर से लौट आया हूँ तुम्हारी देहरी पर ,
 उल्लास वही पुराना फिर से लौट आया है 
उम्मीद है , स्वीकार लोगे तुम मुझे 
जैसा भी हूँ , हूँ तो आखिर तुम्हारा ही 
बंदिशें तोड़ डालीं हैं आज हमने ,
गुबार सारे धो डाले हैं .
अब तो नए आसमान  बनाऊंगा 
उचाईयों की डोर को दूंगा एक मांझा नया 
गुज़ारिश बस तुमसे है इतनी 
स्वीकार लो आज फिर तुम मुझे !

Monday, January 21, 2013

एक प्रश्न ?

आज सोचता हूँ , लिख डालूं इबारत एक दीवार पर 
पढ़े कोई, गुने कोई, या फिर यूँ ही एक सरसरी नज़र डालकर ,
चल दे कोई।
असर तो पड़ेगा ही , जिन्हें अर्थ मालूम होगा , और जो न समझ पाएं ,
वे भी अपने चिंतन में इनका ध्यान धरेंगे . 
पर  फिर ...........सोचता हूँ , इबारतें इतनी तो लिखी हैं , अर्थपूर्ण और अर्थहीन भी 
पढ़ते , गुनते भी हैं , लोग यहाँ .
कुछ डालतें  हैं सरसरी सी नज़र ,
और चल देते हैं . राह अपनी।
क्या होता नही असर उनपर, 
क्या चोट नही पहुंचाते वे शब्द। !
आज जो , जी रहे हैं हम .
उन इबारतों की परछाई है
या है , उन सरसरी निगाहों का असर !