Pages

Friday, October 22, 2010

हो गई आज फिर -
एक डबलरोटी की चोरी!
चौराह पर खड़ा मैं,
भरवा रहा था जब-
गेहूं की बोरी.
तभी, एक उबाल उठा,
भीड़ दौड़ पड़ी -
एक चीथड़े से लिपटी अधेड़ पर
नोंच दिए चीथड़े उसके
सड़क पर पड़े -डबलरोटी के टुकड़े ,
और टुकड़ों से बड़ा फटा चिथड़ा !
विवैयां-झांकती चेहरे से ,
(शायद पैरों मे देखे हों आपने!)

जोश-भीड़ का ,सवाब पर
अपनी मर्दानगी का दम,
दिखाते हुए कुछ नामर्द !.

लो! पुलिस भी आ गई !
घसीट लिया 'चीथड़े को'
थाने तक!
लगे तमाचे, थप्पड़ ,लातें ,जूतें.
वाह री किस्मत !
देखा नहीं ,किसी ने 'पीठ से लगा पेट'
निस्तेज चेहरे पर जब -
हरकत हो गई बंद,
हवाइयां उड़ने लगी-
मर्दों के चेहरों पर!

एक जाबांज सिपाही-
बढ़कर आया,
थानेदार को ढ़ाढस  बधाया!
कोई नहीं सर!

'बीचोबीच सडक के डाल इसे
दुर्घटना का रूप देते हैं.'
संतोष की साँस ली
थानेदार ने !
भीड़ ने भी अपनी राह पकड़ी,
और देखा मैंने-
डबलरोटी के चीथड़े
सड़क पर !

2 comments:

चला बिहारी ब्लॉगर बनने said...

मार्मिक रचना.. आए दिन होने वाली! सम्वेदनहीनताकी पराकाष्ठा!!

जितेन्द्र ‘जौहर’ Jitendra Jauhar said...

समाज के संवेदनहीन चेहरे से नकाब नोचने की यह कोशिश...आपको साधुवाद का पात्र बनाती है।