Pages

Monday, August 16, 2010

deewana

दीवाना हो तो ऐसा हो,
परवाना हो तो ऐसा हो,
जलता ही रहे , और उफ़ न करे,
याराना हो तो ऐसा हो!

भूले से कभी गर, बिछड़ा हो
लौटा- आतुर हो मन जैसे ,
काया की चिंता कहीं नहीं,
जल जाना हो तो ऐसा हो !

No comments: