किताब के सफे पर लिखे
इबारत की तरह
यादों की खिड़की से झांकते पल
वो सुबह का अलसाना
सो माँ का आँचल
फिर सुरमई सुबह मे
धूप के फिसलते कतरों का
करवट लेता तीखापन
सरसों के पीले लहराते फूल
सोंधी सी रसोई का धुआं
लौट आते वो दिन .............................!
खिड़की के पल्ले से ....
घुस आतें हैं वो पल
दिल के दरीचों से
झांकती _ वो भीनी सी
खुश्बुओ से भरी
स्नेहसिक्त आँखें
लौट जाता है मन _ ब़ार -ब़ार
उन खुले वीरानो की अन्ग्रैयों
को छूने को बेताब
तमन्नावों का आंसियाँ
तिनके- तिनके इकट्ठा करता है ________
ब़ार ब़ार थिरक कर
कह उठता है _मन !
मिल जाते वो पल _छिन!
No comments:
Post a Comment